spot_img

दिल्ली शराब घोटाला, सिसोदिया CBI ऑफिस रवाना:पूछताछ से पहले डिप्टी सीएम का रोड शो, बोले- जेल भी गया तो परवाह नहीं

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ऑफिस निकल गए हैं। वे अपने समर्थकों के साथ अपनी कार से जांच एजेंसी की ऑफिस के लिए रवाना हुए। इस दौरान पार्टी समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सिसोदिया ने कहा कि देश हित में कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं है।

- Advertisement -

सिसोदिया को 11 बजे दिल्ली की लोधी रोड पर CBI के हेडक्वॉर्टर पहुंचना है। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिसोदिया को अरेस्ट किया जा सकता है। ये बेहद निराशाजनक है।‘

CBI दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।
CBI दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।
पूछताछ के लिए निकलने से पहले मनीष सिसोदिया अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
पूछताछ के लिए निकलने से पहले मनीष सिसोदिया अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

सिसोदिया बोले- देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए, जेल जाना छोटी बात है
पूछताछ के लिए निकलने से पहले सिसोदिया ने कहा- आज फिर CBI ऑफिस जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- ‘भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पेरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे।’

CBI ने चार्जशीट में सिसोदिया को बनाया आरोपी नंबर 1
CBI ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले को लेकर जो FIR दर्ज कराई थी, उसमें सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया गया था। राज्य के फाइनेंस और एक्साइज डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालने वाले सिसोदिया के अलावा एक्साइज डिपार्टमेंट के तीन अधिकारियों और 12 लोगों को भी FIR में शामिल किया गया था।

9 फरवरी को होनी थी पूछताछ- टाल दी गई

पिछले रविवार (19 फरवरी) को मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे सुबह से ही से ही आशंका थी कि भाजपा मुझे अरेस्ट करवाएगी, लेकिन मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं और न ही CBI के सवालों से भाग रहा हूं। मैं CBI के हर सवाल का जवाब दूंगा।

दरअसल, सिसोदिया को CBI ने रविवार को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी चल रही है और मैं इसी काम में बिजी हूं। इसलिए मुझे एक हफ्ते का समय दिया जाए। वहीं, CBI ने सिसोदिया को आज के लिए राहत दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के लिए जल्द ही दूसरा समन जारी किया जाएगा।

70 फीट ऊंची टंकी से छलांग लगा दिया युवती ने : टंकी से कूदने के कारण का नहीं चला है पता .. वीडियो हो रहा है वायरल

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कवर्धा कांड को सफल बनाने सड़क पर उतरे कांग्रेस के नेता। देखिए वीडियो।

Acn18.com/कवर्धा कांड को लेकर पूरा प्रदेश उबल रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर...

More Articles Like This

- Advertisement -