Acn18.com कोरबा । खदान से कोयला निकालते समय मिट्टी के मलवे में दब गए तीन लोगों को रेस्क्यू टीम खोजने में सफल रही लेकिन इसमें से दो लोगों की मृत्यु देह ही बाहर निकाली जा सकी वहीं तीसरा ग्रामीण 50 फीट नीचे खदान में जा गिरा था उसे भी काफी प्रयास के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया है। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान के एक हिस्से से कोयला निकालते समय कल कई ग्रामीण भर भरा कर गिरे मिट्टी के मलवे के नीचे दब गए थे। इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए कई टीमें निरंतर प्रयास करती रही। कोरबा जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और अंततः 18 वर्षीय प्रदीप पोर्ते और 23 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप की लाश को बाहर निकाल लिया गया। वहीं तीसरा लापता ग्रामीण 17 वर्षीय लक्ष्मण पोर्ते 50 फीट नीचे खदान में गिरा मिला। रेस्क्यू टीम को घायल लक्ष्मण का हाथ दिखा और फिर उसे खदान से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया।
देखिए वीडियो…