spot_img

दीपका: ब्रेक डाउन ट्रेलर के डाले से टकराया कोयला लोड ट्रक, चालक की मौके पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Must Read

कोरबा.ब्रेकडाउन ट्रेलर के डाला से टकरा जाने के कारण दीपका-हरदीबाजार बायपास मार्ग पर एक ट्रक चालक की सांसे उखड़ गई। मृतक का नाम सुखसागर कश्यप है,जो ट्रक में कोयला लेकर बलौदा की तरफ जा रहा था इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उसकी वाहन मार्ग पर खडे ट्रेलर से जा भिड़ी जिससे मौके पर ही उसका अंत हो गया। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व न्याय दिलाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधीयों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया.

- Advertisement -

कोरबा में भारी वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। रोजाना होने वाले हादसों में बेकसूर लोगों की जान जा रही है। शनिवार की सुबह भी दीपका थाना क्षेत्र में ऐसा ही कुछ हुआ जहां कोयला लेकर बलौदा की तरफ जा रही एक ट्रक दीपका-हरदीबाजार बायपास मार्ग पर ब्रेकडाउन खड़ी ट्रेलर के डाले से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था,कि ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सुखसागर कश्यप है,जो ग्राम कसियाडीह का निवासी था। हादसे के बाद मौके पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयों की मौजूदगी में लोगों ने चक्काजाम कर दिया जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोग चाहते हैं,कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व न्याय मिले।

बताया जा रहा है,कि सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर चालक अपने ट्रक को रोकना चाह रहा था लेकिन ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गई। फिलहाल परिजन अपनी मांगो को लेकर मौके पर जमे हुए है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भू स्थापितों द्वारा किए गए आंदोलन से उत्पादन हुआ प्रभावित एसईसीएल प्रबंधन का दावा, अन्य दिन से अधिक किया गया कोल डिस्पैच

भूविस्थापितों के गुस्से का मुजाहिरा एसईसीएल प्रबंधन ने देख लिया बावजूद इसके अभी भी प्रबंधन जिस तरह के बयान...

More Articles Like This

- Advertisement -