spot_img

राजधानी में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, युवाओं ने थाने का घेराव करने की दी चेतावनी

Must Read

Acn18.com/रायपुर, राजधानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथ नगर में चाकूबाजी की घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है. वहीं इस घटना पर उत्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने भी चिंता जताई है. वहीं जगन्नाथ नगर के रहवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर सिविल लाइंस थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है.

- Advertisement -

बता दें कि अपराधी तत्वों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर बाकायदा उसे वायरल करने से भी नहीं डर रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज करने में अनाकानी करती है. ताजा घटना में भी जगन्नाथ नगर निवासी युवक राजू सोना को चाकू मारकर उसका वीडियो वायरल किया गया है, लेकिन सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है. इसे लेकर जगन्नाथ नगर के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है. पुलिस की कार्यशैली पर भड़के लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया है और कहा है कि चाकूबाजी के आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर सिविल लाइंस थाने का घेराव किया जाएगा.

पुरंदर मिश्रा ने कहा – अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो

बुधवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने घायल युवक राजू सोना से अस्पताल जाकर मुलाकात की. राजू सोना का कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना प्रकट की. इस दौरान पुरंदर मिश्रा ने अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग पांच साल से राजधानी रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है. कानून व्यवस्था चौपट है. इसके बावजूद पुलिस अपराधी तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन शहर की जनता अब ये सब और बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव का मन बना लिया है. जनता का मूड स्पष्ट है कि अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो.

पुलिस को अल्टीमेटम

प्रकाश सोना को चाकू घोपकर उसके हाथ-पैर तोड़ने के बाद भी पुलिस ने मामूली धारा लगाकर हमलावरों को छोड़ दिया. इसके विरोध में भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महामंद और धर्म सेना प्रमुख विक्रम केवलानी समेत जगन्नाथ नगर के युवाओं में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि बदमाशों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की गई तो जगन्नाथ नगर क्षेत्र के लोग थाने का घेराव करेंगे.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पलायन करने वाले 9000 से ज्यादा मजदूरों की हुई वापसी,घर आ जा संगी अभियान की सफलता

acn18.com कोरबा/ लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन काम कर रहा है। जांजगीर...

More Articles Like This

- Advertisement -