acn18.com कोरबा। कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लौटनापारा पितली नाला में एक पुरुष का शव मिला है। 15 मार्च की शाम ग्राम बोइदा मैं उसे अंतिम बार देखा गया था । मानसिक रूप से अस्वस्थ इस व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। हरदी बाजार पुलिस थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अगर वह मृतक के संबंध में सूचनाएं मिले तो 94791 93320 नंबर पर अवगत कराया जाए।
More Articles Like This
- Advertisement -