Acn18.com/मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती के शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराकापा कला की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक दुकालू धीवर बिलासपुर में रहता था, वहीं युवती धनेश्वरी ध्रुव रायपुर में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। धनेश्वरी और दुकालू के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। एक महीने पहले युवती अपनी दादी के घर मुंगेली जिले के बिजराकापा कला गांव आई हुई थी। युवक और युवती ने अपने परिवार वालों को शादी के लिए मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन दोनों के ही परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे।
इसलिए राजी नहीं थे परिजन
युवक-युवती अलग-अलग समाज के थे, इसलिए उनके परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बिलासपुर के सैदा निवासी युवक ने अपने माता-पिता से कुछ दिन पहले बात की थी, तो उन्होंने समझाया था कि दूसरे समाज की युवती से शादी करने पर अपने समाज के लोग बहिष्कार कर देंगे या फिर जुर्माना लेकर अपने समाज में मिलाएंगे। उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे जुर्माना भर सकें।
सोमवार शाम मिलने बुलाया था
इधर, सोमवार की शाम को बिजराकापा कला गांव में युवती ने अपने प्रेमी को दादी के घर मिलने के लिए बुलाया। यहां दोनों के बीच बातचीत हुई। घरवालों के नहीं मानने पर दोनों निराश थे। इसके बाद दोनों ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दादी ने जब दोनों को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा, तो परिजनों और गांववालों को खबर दी। इसके बाद ग्रामीणों और परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी।
लालपुर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। युवक और युवती के परिजनों के बिलासपुर और रायपुर से पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने कहा कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।