ACN18.COM दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले को कौशल विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में दिया गया। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा के जिला पंचायत CEO आकाश छिकारा को’अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया है।
इस अवॉर्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से दंतेवाड़ा और महासमुंद इन दो जिलों का चयन किया गया था। दंतेवाड़ा जिले में कौशल विकास और उद्यमशीलता के क्षेत्र में नवाचार और स्वरोजगार की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दंतेवाड़ा जिला को ‘अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस’ से पुरस्कृत किया गया है। दंतेवाड़ा में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया। जिले के अंदरूनी गांव के ग्रामीणों तक विभिन्न योजना पहुंचा कर लोगों को फायदा दिया जा रहा है। जिसके तहत जिले में लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, जिले में गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है। जिले में लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने बेसलाइन सर्वे किया गया। जिसमें अति निम्न वर्गीय, मध्यम वर्गीय परिवारों का चिन्हांकन किया गया। जिसके बाद दंतेवाड़ा जिले के लोगों के लिए रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष प्रयासों के बदौलत आज लोगों को आजीविका से जोड़ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देने का काम किया जा रहा है।