acn18। जंगल में जंगली जानवर का शिकार करने के इरादे से बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से 30 वर्षीय रामलाल कंवर, निवासी गोढ़ी की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर कोरबा की सिविल लाइन पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वहां से काफी मात्रा में बिजली का तार, मोबाइल, लोहे के पाइप और बांस के कई डंडों के बरामद किया है। जबकि वन मंडल का मैदानी अमला और अधिकारी इस घटना को लेकर बेखबर हैं। मिली जानकारी में बताया गया है कि इस गांव के जंगल में जंगली जानवर को करने के इरादे से ही करंट प्रवाहित तार को बड़े हिस्से में फैला दिया गया था। ताकि इस हिस्से में जानवर की एंट्री होने के साथ वह यहां पर ढेर हो जाए और फिर उसका अपने तरीके से उपयोग किया जा सके। इसे किस्मत ही कहना होगा कि दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में कोई जंगली जानवर तो नहीं आया, बल्कि रामलाल कंवर जिंदगी से हाथ धो बैठा। जानकारी मिली है कि 6 लोग किसी काम से इस क्षेत्र में गए हुए थे उसी समय मृतक का संपर्क तार से हो गया जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। जबकि उसके साथ शामिल पांच लोग बच गए। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि समय-समय पर वन विभाग की टीम अपने बीट में पहुंचकर या देखी है कि कहीं कोई खतरे मौजूद तो नहीं है और ऐसा कुछ होने पर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाती है।
जानवर का शिकार करने के लिए बिछाया खतरे का सामान, करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत
More Articles Like This
- Advertisement -