spot_img

कटघोरा क्षेत्र के एक घर में घुसा खतरनाक जीव,12 घण्टे रहा परिवार दहशत में …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कटघोरा /कटघोरा के एक व्यापारी के यहां अजीबोगरीब जीव देखने को मिला. इस जीव को देखते ही परिवार में दहशत फैल गई. 12 घंटे तक दहशत में रहे परिवार को रेस्क्यू टीम ने भय मुक्त किया.

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं जहां आए दिन अजीबों गरीब जीव जन्तु दिखाई देते है.अकसर अनोखे और दुर्लभ जीव हम लोगों ने फिल्मों या टीवी पर देखा हैं और वहीं जीव जब सामने आ जाए तो लोगों के बिच कौतूहल का विषय बन जाता हैं. ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र सुतर्रा में जहां रात्रि 12 बजे के लगभग विजय कुमार अग्रवाल के निवास स्थान के बैडरूम में एक अजीबों गरीब जीव दिखने से हड़कंप मच गया. विजय कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया पर रात्रि अधिक होने की वजह से कमरे को बंद कर देने की बात कहीं गईं. रात्रि में ही इसकी जानकारी कटघोरा डीएफओ श्रीमति प्रेमलता यादव को दी गई. सुबह जितेन्द्र सारथी अपने टीम के साथ कटघोरा के लिए रवाना हो गए.उस कमरे को खोला गया जहा रात में वे जीव दिखाई दिया था.यहां वहा ढूंढने पर वह जीव एसी के ऊपर बैठा पाया गया. जितेन्द्र सारथी ने अग्रवाल परिवार को बताया कि यह एशियन पाम सिवेट जिसको हिंदी में कबर बिज्जू के नाम से जाना जाता हैं रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, रेस्क्यू के समय कबर बिज्जु लगातार डराने की कोशिश और हमला करने लगा फिर एक घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ पाने में सफलता मिली

कबर बिज्जू के पकड़े जाने के बाद घर वालों ने राहत महसूस किया फिर पंचनामा के पश्चात वन विभाग के मौजूदगी में उसे पुनः जंगल में छोड़ दिया गया . कबर बिज्जू से मुक्ति पाए परिवार ने जितेंद्र सारथी और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया

इस जानवर की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी और शानदार कॉफी

सिवेट (Civet) नाम पशु के मल से तैयार होने वाली कॉफी (world’s most expensive Civet coffee ) के एक कप की कीमत लगभग 6 हजार रुपए है. जानकार मानते हैं कि बिल्ली की तरह दिखने वाले इस जानवर की आंतों से गुजरने के बाद कॉफी बीन्स का स्वाद ज्यादा बेहतर हो जाता है,बहुत से लोग कॉफी के बड़े शौकीन होते हैं और इसके नए-नए स्वाद की तलाश में रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन-सी है और क्या बात उसे सबसे खास बनाती है? इस कॉफी का नाम है कोपी लुवाक (Kopi luwak)इसका एक औसत कप अमेरिका में लगभग 6 हजार रुपए का मिलता है. दिलचस्प बात ये है कि ये कॉफी कई एशियाई देशों समेत दक्षिण भारत में भी बनती है, लेकिन इससे भी दिलचस्प ये है कि इसे बिल्ली जैसे पशु की पॉटी या मल से तैयार किया जाता है.

भारत के लिए T20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन, हिटमैन रोहित से भी जुड़ा अजब संयोग

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -