acn18.com कोरबा / कोरबा के बुधवारी बस्ती क्षेत्र में नाली निर्माण के लिए की गई खुदाई पर पानी जमा होने से आसपास के कुछ मकानों को नुकसान हुआ। वहां सीढ़ी और दीवार जमीदोज होने से लोग नाराज है। उन्होंने नुकसान की भरपाई करने के लिए ठेकेदार पर दबाव बनाया है।
नगर निगम के द्वारा पानी की निकासी के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में नए सिरे से नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग ठेकेदारों को काम दिए गए हैं जिन्हें नियत समय सीमा में इस काम को पूरा करना है। इसके बावजूद कई क्षेत्रों में लापरवाही का प्रदर्शन ठेकेदार कर रहे हैं और इसकी बड़ी कीमत आसपास के लोगों को चुकानी पड़ रही है। बुधवारी बस्ती में ऐसा ही कुछ हुआ। यहां पर दो लोगों के मकान लापरवाही के कारण बर्बाद हुए। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस इलाके में नाली निर्माण करने के लिए खुदाई की गई और समय पर काम नहीं कराया गया। पानी ईखट्टा होने से हमारे मकान चपेट में आये। हमें इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। इसलिए इसकी भरपाई ठेकेदार के माध्यम से होना चाहिए।
जल जमाव की वजह से कई प्रकार की समस्याएं वैसे भी पेश आती हैं। कच्चे पक्के निर्माण के मसले में नमी एक बड़ा असर डालती है माना जा रहा है कि बुधवारी बस्ती में जो घटना हुई है उसके पीछे यही कारण हो सकता है। प्रभावित पक्ष में कहां है कि अगर उनकी समस्या का निवारण नहीं होता है तो वह दूसरे विकल्पों पर काम करेंगे