spot_img

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नगर निगम इलेवन को हराकर सीएसईबी पश्चिम पहुंची सेमी फाइनल में

Must Read

स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता 2023, आज 11 वें दिन बालको इलेवन और जिला पंचायत के बीच मुकाबला

- Advertisement -

 

Acn18.com कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब द्वाराआयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को नगर निगम इलेवन और सीएसईबी पश्चिम के बीच मुकाबला हुआ। नगर निगम इलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी कर रही सीएसईबी पश्चिम की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बना लिया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम इलेवन की टीम विशाल स्कोर के चलते शुरू से दबाव में दिखी। लगातार टीम के विकेट गिरते चले गए। आखिरी ओवर में 92 रन बनाकर टीम ऑल आऊट हो गई। इस तरह प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सीएसईबी पश्चिम जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, अंपायर द्वय श्री हीरा ठाकुर एवं श्री नितीन चतुर्वेदी, कॉमेंटेटर श्री भुवनेश्वर कश्यप तथा स्कोरर श्री अविनाश प्रसाद, श्री नेहाल खान को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार भी मौजूद रहे। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सीएसईबी पश्चिम के खिलाड़ी राजेश को दिया गया जिन्होंने 28 गेंद पर 76 रन बनाया।

इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक श्री कमलेश यादव, अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री विवेक शर्मा, सचिव श्री दिनेश राज, कोषाध्यक्ष श्री रंजन प्रसाद, उप सचिव श्री धीरज दुबे, स्व. केशव लाल मेहता जी के सुपुत्र द्वय श्री नरेंद्र मेहता एवं श्री राजेंद्र मेहता, वरिष्ठ पत्रकार श्री विकास जोशी, पार्षद श्री धरम निर्मले, प्रेस क्लब के पूर्व सचिव श्री मनोज ठाकुर समेत प्रेस क्लब के सदस्य श्री लक्ष्मीकांत जोशी, श्री गोविंद साहू, श्री श्रवण साहू, श्री कैलाश सिंह राजपूत, श्री दीपक गुप्ता, श्री राजकुमार शाह, श्री राजेश मिश्रा (मिठ्ठू), श्री पवन तिवारी, श्री जितेंद्र हथठेल, श्री अविनाश प्रसाद, श्री तोपचंद बैरागी, श्री हीरा राठौर, श्री गयानाथ मौर्य, श्री प्रीतम जायसवाल, श्रीमति रेनू जायसवाल, पत्रकार साथी श्री जितेंद्र सिंह राजपूत, विक्की निर्मलकार, गुणेश्वर ताम्रकार समेत अन्य पत्रकार व शहर के प्रमुखजन मंच पर मौजूद थे।

अतिथियों ने आयोजन की सराहना

क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के 10वें दिन गुरुवार काे दूसरे फाइनल मैच के अतिथि के रूप में रिटायर्ड सीएमएचओ एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी.बी. बोडे, आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष श्री विशाल केलकर, पत्रकार सोसायटी के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल, महिला पत्रकार श्रीमती निर्मला शर्मा उपस्थित रही। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना की और ऐसी प्रतियोगिता से आपसी सद्भावना बढ़ने की बात कही। साथ ही उक्त प्रतियोगिता के लिए आमजन को बेसब्री से इंतजार होने की बात कही गई। अंत में कोरबा प्रेस क्लब की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष – 2023 के आगे के मैच

24 फरवरी 2023

जिला पंचायत कोरबा

विरुद्ध

बालको इलेवन

शाम :- 6:00 बजे

25 फरवरी 2023

कलेक्टर इलेवन

विरुद्ध

पुलिस इलेवन

शाम :- 6:00 बजे

26 फरवरी 2023

01. सेमी फाइनल

शाम :- 06:00 बजे

02. सेमी फाइनल

रात :- 08:00 बजे

27 फरवरी 2023

फाइनल मैच

शाम:- 7:00 बजे से

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -