spot_img

होली पर घर जाने उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, अधिकांश में नो रूम की स्थिति

Must Read

रायपुर। होली पर्व पर घर जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर आने-जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें पूरी तरह से अभी से पैक होने लगी है। स्थिति यह है कि वेटिंग रिजर्वेशन की सूची इस समय लगातार लंबी हो रही है।

- Advertisement -

होली पर्व के दौरान लंबी दूरी की ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने गांव और कस्बों के लिए सपरिवार निकलते हैं। खासकर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों में जाने वाले की संख्या रोज बढ़ रही है। 25 मार्च को होली पर्व होने के कारण रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, आरक्षण केंद्र में यात्री टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं।

होली पर्व का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे शहर के उरला,सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत उत्तर भारत के ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सपरिवार अपने गृहग्राम जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग कराने स्टेशन पहुंच रहे है। अधिकांश लोगों ने तो ट्रेने पैक होने को ध्यान में रखकर एक महीने पहले ही टिकट बुक करा चुके है। ऐसे में वेटिंग भी बढ़ रही है।

एक फेरे के लिए चलेगी होली स्पेशल सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

अनूपपुर-शहडोल के बीच चल रहा तीसरी लाइन के काम की वजह से बिलासपुर रीवा-एक्सप्रेस लगातार रद हुई है।ऐसे में इस ट्रेन के यात्री सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस में ही आना-जाना कर रहे हैं। ट्रेनों में होली के दौरान होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सिकंदराबाद-दरभंगा मार्ग की ट्रेनों के यात्रियों का वेटिंग टिकट कंफर्म हो सके, एक फेरे के लिए होली स्पेशल चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07221 नंबर के साथ और दरभंगा से ट्रेन नंबर 07222 चलेगी।होली स्पेशल सिकंदराबाद से 21 मार्च को और ट्रेन नंबर 07222 दरभंगा से 23 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग होकर चलने की वजह से यात्रियों को सुविधा होगी।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का धौर्रा में ठहराव

ट्रेन नंबर 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है।यह सुविधा छह माह के लिए है। 14 मार्च से दुर्ग स्टेशन रवाना होकर जब पहुंचेगी तो लक्ष्मीपुर स्टेशन में दो मिनट रुककर चलेगी। इसी तरह नौतनवा तरफ से आने के दौरान 11 मार्च से ठहराव लागू है।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चार स्टेशनों में समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन

वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) रेल मंडल के अंतर्गत चार रेलवे स्टेशनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया है।कोरबा से चलकर यह ट्रेन धौर्रा स्टेशन में रुकेंगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलवे के ललितपुर जंक्शन, तालबहात, बसई, बबीना रेलवे स्टेशनों में ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वेब पुल पर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट,युवती और महिला के बाल पकड़कर खींचे, गाड़ी तोड़ीवेब पुल पर दो पक्षों में...

Acn18.com/रविवार को इस वेव पूल में सैकड़ो की संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग भी पहुंचते...

More Articles Like This

- Advertisement -