Acn18.com/कोरबा की सीविल लाईन पुलिस ने उन 14 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है,जिन्होंने सडक हादसे में मारे गए एक युवक के शव को मेडिकल कॉलेज मुख्य द्वार के सामने मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम किया था। घंटो तक चले प्रदर्शन के दौरान सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी,जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वैसे तो इस प्रदर्शन में कई लोगों की संलिप्तता थी लेकिन पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया,जिनके नाम लक्ष्मण पटेल,जैनेंद्र कुर्रे,गौतम केंवट,राकेश पटेल,रेशन पटेल,उदय कुमार तंवर,चिराग पटेल,अनिल पटेल,देवेंद्र पटेल,गजानंद पटेल,इंद्रपाल कंवर,रामाशंकर पटेल,अमर सिंह कंवर,स्वपनिल झा व अन्य लोग शामिल है। सभी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है,कि मंगलवार की शाम पंडरीपानी निवासी काशीराम पटेल जब अपने घर लौट रहा था,तब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह पीएम होने के बाद उसकी लाश को मुख्य सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया गया था,जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
मुख्य द्वार के सामने चक्काजाम करने वाले 14 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज,सीविल लाईन पुलिस की कार्रवाई
More Articles Like This
- Advertisement -