spot_img

नाबालिग का अपहरण कर जंगल में छिपा था सनकी आशिक:फोर्स के साथ घुसी पुलिस,आरोपी गिरफ्तार, लड़की बरामद;पीड़िता के पिता की हत्या कर हुआ था फरार

Must Read

Acn18.com/कांकेर जिले के ग्राम बिहावापारा में शुक्रवार देर रात घर में घुसकर दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनकी आशिक को धुर नक्सली इलाके से पुलिस ने पकड़ा। बता दें कि आरोपी के हमले में नाबालिग के पिता की मौत हो गई है, वहीं उसकी मां की हालत नाजुक है। मामला दुधावा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

कांकेर SP दिव्यांग पटेल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी युवक अजय मरकाम (22 वर्ष) के विश्रामपुरी क्षेत्र के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी। उसकी लोकेशन कांकेर-धमतरी बॉर्डर पर बोराई के जंगल में मिल रही थी। ये जंगल धुर नक्सली क्षेत्र है। ये घनघोर जंगल नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी का इलाका माना जाता है, लेकिन नाबालिग को सकुशल रेस्क्यू करना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी, इसलिए पुलिस CAF (Chhattisgarh Armed Force) की टुकड़ी के साथ जंगल में घुसी और सर्चिंग ऑपरेशन चलाया।

आखिरकार पुलिस को सर्चिंग ऑपरेशन में सफलता मिली और आरोपी अजय मरकाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बता दें कि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की 2 टीम बनाई गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी धमतरी जिले के सिहावा का रहने वाला है और कांकेर के दुधावा में रहकर मजदूरी करता है।

एसपी ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगातार साइबर एक्सपर्ट की टीम लगी हुई थी। युवक की लोकेशन कांकेर और धमतरी जिले के बॉर्डर इलाके बोराई के जंगल में मिलने के बाद CAF जवानों के साथ पुलिस टीम रवाना हुई थी। ऐसे में पूरी सतर्कता के साथ फोर्स के साथ टीम जंगल में घुसी, जहां से नाबालिग को बरामद किया गया और आरोपी को भी घेराबंदी कर धर दबोचा गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -