नारायणपुर। डेरा लगाकर घूम-घूम कर ताबीज, माला, रुद्राक्ष बेचने की आड़ में नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने वाले दंपती को नारायणपुर पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोंडागांव न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों के नाम रवि मरकाम निवासी गंज उमरिया व चमेली बाई निवासी पन्ना छतरपुर (मध्यप्रदेश) है। उनके कब्जे से छह बोरी में 30-30 किलो व एक बोरी में 28 किलो 300 ग्राम पोटेशियम नाइट्रेट, कोडेक्स वायर व विस्फोटक फ्यूज बरामद किया गया है।
दोनों ग्राम तारागांव में इमली पेड़ के नीचे डेरा लगाए हुए थे। जिसकी तलाशी में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों कुछ वर्षों से अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ, वायर व अन्य सामग्री पहुंचा रहे थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि इनका गिरोह हो सकता है और अन्य लोग लिप्त हो सकते हैं।