spot_img

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग इसी माह से,18 नवंबर से शुरू होंगी यहां कक्षाएं

Must Read

acn18.com कोरबा/भारत सरकार के मेडिकल कमीशन के द्वारा पिछले महीने कोरबा मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिए जाने के साथ आगे की प्रक्रियाओं पर काम शुरू कर दिया गया है। संकेत मिले हैं कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े से यहां कक्षाएं विधिवत शुरू हो जाएंगी।

- Advertisement -

इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के परिसर में मेडिकल कॉलेज को विधिवत शुरू करने की तैयारी की जा रही है। काफी समय से इसके लिए कवायद की जा रही थी। मान्यता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का काम जारी है। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि पंजीकरण का काम शुरू किया जा रहा है। इसके बाद काउंसलिंग की जाएगी
18 नवंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बताया गया कि मेडिकल की कक्षाएं शुरू होने के बाद भी प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी। यह काम नवंबर के अंतिम दिनों तक चलता रहेगा।

पिछले वर्ष के शुरुआती दिनों में कोरबा के लिए मेडिकल कॉलेज की घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गई थी जिसके बाद यहां औपचारिक कार्यक्रम में इसका भूमि पूजन किया गया। आगे की प्रक्रियाओं के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आवेदन से लेकर दूसरे स्तर पर कवायद की गई। कुछ मौके ऐसे आए जब नकारात्मक रिपोर्ट मिलने से परेशानियां सामने आई लेकिन निराश होने के बजाय कमियों को दूर किया गया और पूरी ऊर्जा से काम किया गया। आखिरकार मान्यता मिलने का रास्ता प्रशस्त हुआ है और अब कोरबा के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की पढ़ाई शुरू होना संभव हुई है। इसके लिए यहां पर सभी जरूरी संसाधन और व्यवस्था कर ली गई है ताकि चिकित्सा की पढ़ाई करने वालों को बेहतर माहौल मिल सके।

पिता ने अपनी दो बेटियों से किया दुष्कर्म:बच्चियों को छोड़कर चली गई मां, अकेली पाकर करता था गंदी हरकत,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताई आपबीती

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*बस्तर की बिटिया अपूर्वा त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रीन समिट में पेश किया ‘नेचुरल ग्रीनहाउस मॉडल’, पर्यावरण बचाने के लिए दिया अनूठा समाधान”*

Acn18. Com.रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रीन समिट के तकनीकी सत्र 3 अक्टूबर 2024 अपराह्न में बस्तर की बेटी,...

More Articles Like This

- Advertisement -