spot_img

दुर्ग में कोरोना का शतक:एक ही दिन में 118 नए संक्रमित मिले, दूसरे नंबर पर रायपुर; छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव केस 2656

Must Read

acn18.com दुर्ग/ छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कोरोना संक्रमण के मामले में हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले में शतक लगाने वाला दुर्ग पहला जिला बन गया है। यहां सबसे अधिक 118 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। इसके साथ राजधानी रायपुर का आंकड़ा 76 केस के साथ दूसरे नंबर पर है।

- Advertisement -

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में 505 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 118 पॉजिटिव केस दुर्ग जिले में मिले हैं। इसके अलावा 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। 118 नए केस मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 489 पहुंच गई है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ 2656 एक्टिव केस हैं।

दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि शनिवार को जिले के पुराई हाइस्कूल से एक टीचर, पीएमटी ब्वायज हॉस्टल से एक छात्र, सीआईएसएफ उतई के आरटीसी से एक युवती व सेक्टर 10 में एक घर से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये बरतें सावधानी
जिले में बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। सीएमएचओ डॉ. मेश्राम का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें। साथ ही सबसे जरूरी बात कोविड वैक्सीनेशन जरूर करा लें, क्यों कि यही एक ऐसा हथियार है जो हमें कोरोना संक्रमण से बचा सकता है।

जुलाई में अब तक 684 मरीज मिले

दिनांक कोरोना संक्रमितों की संख्या
1 जुलाई 15
2 जुलाई 37
3 जुलाई 09
4 जुलाई 14
5 जुलाई 30
6 जुलाई 62
7 जुलाई 45
8 जुलाई 60
9 जुलाई 45
10 जुलाई 16
11 जुलाई 67
12 जुलाई 53
13 जुलाई 66
14 जुलाई 81
15 जुलाई 88
16 जुलाई 118

गंगरेल डैम 91% भरा, 1 घंटे में खुलेंगे गेट:गांवों को अलर्ट जारी; रायपुर-कांकेर हाईवे पर टूटकर गिरी चट्‌टान, आधे से ज्यादा कोंटा डूबा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -