acn18.com कोरबा/ देश में कोरोना एक बार फिर से कोहराम मचाने आ गया है। केरल मे नए मामले सामने आने के बाद इसका फैलाव पूरे देश में होने लगा है।छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरियंट की एंट्री हो चुकी है जिसे लेकर लोग अब घबराने भी लगे है। कोराना की आहट से ही मास्क और सैनेटाईजर की बिक्री काफी बढ़ गई है,खासकर पॉवर प्लांट में काम करने वाले लोग मास्क और सैनेटाईजर खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे है।
कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने आ गया है। देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल से कोरोना के नए वेरियंट के मामले मिलने शुरु हो गए है जिसके बाद इसका फैलाव देश के दूसरे राज्यों में होने लगा है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मास्क और सैनेटाईजर की बिक्री एक बार फिर से शुरु हो गई है। मेडिकल स्टोर में एक बार फिर से दोनों सामानों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है। हमने कुछ दुकानदारों से बात की तब उन्होंने बताया,कि कोरोना के आहट के बीच मास्क और सैनेटाईजर की बिक्री काफी बढ़ गई है। माह भर पहले सब कुछ सामान्य था लेकिन कोरोना की एंट्री होने के साथ ही मास्क और सैनेटाईजर की मांग बढ़ गई है। प्लांट में काम करने वाले लोग सबसे अधिक मास्क खरीद रहे हैं ताकी इसका फैलाव न हो सके।
कोरोना कितना खतरनाक है यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है। कोरोना ने कितनी तबाही मचाई यह सभी को पता है,यही वजह है,कि लोगों को अब सावधान रहने की जरुरत है ताकी किसी भी परेशानियों से बचा जा सके।
मानिकपुर चौकी का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक ने,जनता की शिकायत सुनी, मौके पर निराकरण