Acn18.com/कोरबा जिले में उरगा थानांतर्गत भैषमा कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नोम विनोद पटेल था,जो लैंको पॉवर प्लांट में नियोजित देवांगन ट्रेवल्स में वाहन चालक के रुप में कार्यरत था। बीती रात ग्राम आंछीमार स्थित घर जाने के दौरान हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई। विनोद की मौत के बाद मृतक के सहकर्मी पीएम सहित मुआवजा की मांग को लेकर काम बंद कर हड़ताल पर डटे हुए है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है जहां उरग-हाटी स्टेट हाईवे पर भैषमा कॉलेज के पास बीती रात हादसा हुआ। मृतक का नाम विनोद पटेल था,जो मूल रुप से आंछीमार गांव का निवासी था। विनोद लैंको पॉवर प्लांट में नियोजित ठेका कंपनी देवांगन ट्रेवल्स में वाहन चालक के रुप में कार्यरत था। विनोद बीती रात अपने घर जाने के लिए प्लांट से निकला था,लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसका अंत हो गया। बताया जा रहा है,कि जिस कंपनी में वह काम करता था,वहां नियमों की अवहेलना की जा रही थी। कर्मचारियों को पीएफ का लाभ नहीं दिया जा रहा था। विनोद की मौत के बाद पीएम सहित मुआवजा के लिए सहकर्मियों के विरोध शुरु कर दिया है और काम बंद कर हड़ताल पर चले गए है।
विनोद के विवाह को केवल एक वर्ष ही हुआ है। कुछ महिने पूर्व ही वह एक बच्चे का पिता बना था और 24 अप्रेल को उसकी शादी की पहली वर्षगांठ थी,जिसे धूमधाम से मनाने की तैयारी,लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों ने बताया,कि वह अपने घर का इकलौता कमाउपूत था,अब जब उसकी मौत हो गई है,तो परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन चाहते हैं,कि कंपनी की तरफ से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
हादसे को अंजाम देने के बाद दुर्घटनाकारित वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है।