acn18.com कोरबा / आज गुड फ्राइडे है। आंगनवाड़ी कहीं खुली है तो कहीं ताला लगा है इसकी जानकारी मिलने पर जब ग्रैंड एसी एन न्यूज ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तो पाया कि सचमुच में कहीं ताला लगा है तो कहीं बच्चों की किलकारी गूंज रही है । इस मामले में जब कोरबा जिले के लबेद सेक्टर सुपरवाइजर रूपा रोजलीन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज गुड फ्राइडे के कारण आंगनबाड़ियों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है
इसी मामले में जब करतला परियोजना अधिकारी श्रीमती रागिनी से मोबाइल के जरिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखा गया है संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं उन्होंने सेक्टर सुपरवाइजर रूपा रोजलीन को भी नोटिस देने की बात कही है
कोरबा जिले के ही करतला और बरपाली सेक्टर में आंगनबाड़ी खुले रहने या बंद होने को लेकर मतमतांतर से भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है इस मामले में जब महिला बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया की आंगनवाड़ी केंद्र को सिर्फ वर्ष में 7 दिन ही छुट्टी रखने का निर्देश है। गुड फ्राइडे को या इस तरह के किसी त्योहार पर आंगनवाड़ी बंद रखने या कार्यकर्ता सहायिका को छुट्टी देने का निर्णय लेने का अधिकार परियोजना अधिकारी को होता है सेक्टर सुपरवाइजर भी यदि अति आवश्यक होने पर किसी को छुट्टी देते हैं तो आंगनबाड़ी को उस दिन सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी उनके सहायक को सोपी जाती है।
बहरहाल गुड फ्राइडे पर आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखना है या उसे खुला रखना है इस मामले को लेकर परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर के मध्य मत अंतर के कारण कहीं आंगनवाड़ी में ताला लटका मिला तो कहीं बच्चों को प्रतिदिन की तरह आहार और व्यवहार दोनों का लाभ मिला। देखना है कि इस मामले में महिला बाल विकास विभाग अथवा परियोजना अधिकारी का अगला कदम क्या होता है