Acn18.com/एकीकृत महिला बाल विकास विभाग के कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत आने वाले बैगनडभार आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कई प्रकार की दुश्वारियों के बीच जारी है। 5 दिन यहां पर रखा हुआ पोषण आहार चोरों के द्वारा पार किया जा रहा है। दूसरी ओर विद्युत कनेक्शन ना होने से भरी गर्मी में बिना बिजली और पानी के कर्मियों और बच्चों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
जिला मुख्यालय के नजदीक यह आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है जिसके सामने विभिन्न समस्याएं लंबे समय से कायम है सबसे गजब बात यह है कि समस्याओं का सामना करते हुए यह केंद्र चल रहा है विपरीत परिस्थितियों में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सहायिका के साथ-साथ बच्चे यहां पर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। पिछले दिनों इस केंद्र से पोषण आहार कि चोरी हो चुकी है। केंद्र की कार्यकर्ता ने बताया कि आर्थिक कारणों से सीएसईबी ने बिजली कनेक्शन बहुत पहले काट दिया है इसलिए बिना बिजली के ही हम काम करने को मजबूर है। पानी को लेकर भी यही दिक्कत बनी हुई है।
क्षेत्र के पार्षद ने इस इलाके में हो रही चोरियों पर गंभीर चिंता जताई।
बैगनडभारआंगनबाड़ी केंद्र को समस्याओं से निजात दिलाने के बारे में आईसीडीएस के अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है ताकि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता से करने की मानसिकता यहां के कर्मचारी बना सके।