acn18.com एमसीबी/ एमसीबी जिले में संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। बीसीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों का कहना है,कि शिक्षक नहीं होने के कारण उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ और परीक्षा में ऐसे ऐसे सवाल पूछे गए जो उन्होंने कभी पढ़ा ही नहीं है ऐसे में उन्होंने उत्तर पुस्तिका को खाली ही छोड़ दिया।
एमसीबी जिले के स्वमी विवेकानंद काॅलेज में बीसीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं और काॅलेज प्रबंधन के बीच ठन गई है। छात्रों ने उत्तर पुस्तिका खाली छोड़कर कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। छात्रों का आरोप है,कि परीक्षा में उनसे ऐसे ऐसे सवाल पूछ गए हैं जो उन्होंने कभी पढ़ा ही नहीं है। गणित के शिक्षक ने पाठ्यक्रम पूरा नहीं कराया है और इस बीच परीक्षा शुरु करा दी गई। यही वजह है,कि वे उत्तर पुस्तिका खाली छोड़ अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।
इस संबंध में काॅलेज की प्राचार्य ने कहा,कि जिन छात्रों ने कक्षाओं में नियमित रुप से अपनी उपस्थिती दर्ज नहीं कराई वहीं छात्र कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिन छात्रों ने पढ़ाई की उन्हें सवार हल करने में कोई दिक्कत नहीं है। वर्ष 2022 से ही काॅलेज में गणित के शिक्षक मौजूद है इस लिहाज से छात्रों की शिकायत बेबुनियाद है।
गणित के शिक्षक ने भी छात्रों के आरोप को नकार दिया है उनका कहना है,कि साल भर उन्होंने छात्रों को पढ़ाया है जो छात्र नियमित रुप से काॅेलज आए उन्हें कोई परेशान नहीं हुई और जो अनुपस्थित रहे उन्हें पर्चा हल करने में दिक्कत हो रही है।
छात्रों की शिकायत पर कलेक्टर ने प्राचार्य को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। अब देखना होगा,कि छात्रों के भविष्य को लेकर काॅलेज प्रबंधन क्या निर्णय लेता है।
दहेज के लिए ससुरालियों ने ली विवाहिता की जान ,पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार