acn18.com सक्ती/ प्रशासानिक कार्यों में कसावट लाने के साथ ही लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से सक्ती जिले की कलेक्टर ने मालखरौदा विकास खंड के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कन्या छात्रवास और जनपद पचंायत का दौरा किया और व्यवस्था को बेहतर बनाने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।
नए जिले के रुप में अस्तीत्व में आने के बद सक्ती में व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही लोगों की सुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी काम किए जा रहे है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है इसी कड़ी में जिले की कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने मालखरौदा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कन्या छात्रावास और जनपद पचंायत कार्यालय का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान प्रशासन का पूरा अमला उनके साथ रहा जिन्हें जिले की मुखिया ने जरुरी निर्देश दिया और व्यवस्था में कसावट लाने निर्देशित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरिक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र की कमी महसूस की गई। कलेक्टर ने इस कमी को दूर करने के लिए जरुरी प्रयास करने की बात कही। इसके साथ ही जिले का चहुमुंखी विकास किस तरह हो इस पर भी उन्होंने जोर दिया।