spot_img

कोल इंडिया में 1050 पदों पर भर्तियां:खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन में इंजीनियर युवाओं लिए मौका; 80 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन

Must Read

ACN18.COM बिलासपुर/देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से होगी। यहां खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन, सिस्टम जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

- Advertisement -

कोल इंडिया लिमिटेड केंद्र सरकार का उपक्रम है, जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां हाेंगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

  • माइनिंग के 699 पद : सामान्य- 295, EWS-70, SC-98, ST-55 और OBC-181 पद
  • सिविल के 160 पद : सामान्य-71, EWS- 16, SC-21, ST-12 और OBC- 40 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन के 124 पद : सामान्य-52, EWS-12, SC-18, ST-9 और OBC- 33 पद
  • सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद : सामान्य-26, EWS-7, SC-11, ST- 5 और OBC-18 पद

शैक्षिक योग्यता

सभी के लिए गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन :​60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.)
  • सिस्टम एवं ईडीपी : कंप्यूटर साइंस से BE/BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ IT या MCA

आयु सीमा

30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा।

आवेदन

इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

दिल्ली में कांग्रेस का संग्राम:कांग्रेस मुख्यालय से ED कार्यालय की ओर पैदल निकले मुख्यमंत्री को पुलिस ने रोका, सड़क पर धरना

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -