Acn18.comदीपका/कोयला खदान प्रबंधकों को अपना सी आर बेहतर करने की इतनी जल्दी है कि वह जिस कोयले में आग धधक रही है उसे भी ट्रैकों में लोडकर बाहर भेजा जा रहा है
अब देखिए ना दीपिका थाना क्षेत्र से गुजर रहा एक ट्रक भरा तो कोयले से है लेकिन उससे धुंए का गुबार उठ रहा है। इसे देखकर लोगों में भय व्याप्त हो गया । लोग चर्चा में कल्पना करने लगे यदि आग ट्रक के डीजल वाली टंकी तक पहुंच जाए और विस्फोट हो जाए तो उससे जनहानि हो सकती है ।यातायात प्रभावित हो सकता है किंतु खदान प्रबंधन को इससे क्या लेना देना उसे तो उत्पादन और परिवहन का रिकॉर्ड बनाकर कंपनी में अपनी स्थिति बेहतर करने से मतलब होता है