Acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ में आपातकाल के मीसाबंदियों को फिर से सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा में इसकी घोषणा कीगौरतलब है कि पूर्व की भूपेश बघेल सरकार ने मीसाबंदियों के लिए शुरू की सम्मान निधि योजना को बंद कर दिया था। प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार आने के बाद मीसाबंदियों ने राजधानी रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग राखी, जिसे पूरा करने का आश्वासन उन्होंने दिया था। आज मुख्यमंत्री ने सदन में इसकी घोषणा कर दी। मीसा बंदी रहे लोकसेनानी संघ के पदाधिकारी सच्चिदानंद उपासने ने इस घोषणा पर ख़ुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।
मीसा बंदियों को सम्मान निधि देने की घोषणा की CM विष्णुदेव साय ने, कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दी थी यह योजना
More Articles Like This
- Advertisement -