spot_img

रीपा का उद्घाटन किया सीएम ने, आमजन रहे मौजूद ,सीएम ने ग्रामीणों से की बात

Must Read

acn18.com जांजगीर चांपा/ जांजगीर चांपा में महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ करने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से जांजगीर-चाम्पा जिले के ऐसे हितग्राहियों से संवाद किया जो रीपा के माध्यम से आत्मनिर्भर की राह में आगे बढ़ना चाहते हैं।

- Advertisement -

ग्राम जर्वे में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य और गांव के निवासी गजेंद्र सिदार ने जैसे ही माइक हाथ में लिया उन्होंने मुख्यमंत्री को कका पा लागी.. बने बने हावस गा, कहकर अपनी बात आगे बढ़ाई। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि हां, मैं तो बने-बने हावव, तैं बता का हाल चाल हे। गजेन्द्र ने मुख्यमंत्री से कहा कका आपके आशीर्वाद हे, गांव में छोटे से दुकान चलावथ हव, महू दुकान खोलत हव, ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस के, कुछ सहयोग हो जाही त बढ़िया हो जाही मुख्यमंत्री ने युवा गजेंद्र की बात सुनकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जमीन, बिजली, पानी, शेड सहित अन्य व्यवस्था गाँव के पास ही कर रही है। यदि खुद अकेले यह सब करते तो बहुत खर्च आता। गजेन्द्र ने कहा कि आप मदद करते तो कुछ स्व-रोजगार करता। मुख्यमंत्री ने गजेन्द्र के बातों को सुनकर कहा कि यह सरकार आप लोगो की सरकार है और गांवों के पढ़े-लिखे नौजवानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों एवं गरीबों के लिए काम कर रही है।

गाँव में मवेशियों को चराने वाले भूमिहीन कृषक मया राम ने भी मुख्यमंत्री से बात करने की इच्छा जताई तो मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनसे भी संवाद स्थापित किया। मयाराम ने बताया कि उन्होंने गोबर बेचकर 1 लाख 4 हजार रुपये कमाए हैं। इससे उन्होंने घर निर्माण किया है। मुख्यमंत्री ने मयाराम से पूछा कि बहू के लिए क्या खरीदी किए हो ? तो मयाराम ने पत्नी के लिए भी कुछ लेने की बात कही और मुस्कुराते हुए कहा कि तुंहर सरकार जिनगी भर रही त कछु न कछु बनते रही…। यह सुनते ही मुख्यमंत्री सहित सभी हंसते-मुस्कुराते मया राम को बधाई दी। ग्राम जर्वे च की सरपंच श्रीमती सरस्वती बाई सूर्यवंशी ने भी मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित कर बताया कि उनके गाँव का चयन रीपा के लिए किए जाने से गाँव का विकास होगा। कलेक्टर ी तारन प्रकाश सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में स्थापित होने वाले महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

रीपा उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे जो सरकार के इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

बिलासपुर-इंदौर विमान सेवा की शुरुआत:CM भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ कर दिखाई हरी झंडी, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

उदयपुर के पूर्व राजघराने का हिंसक झगड़ा:एकलिंगजी में दर्शन के बाद बदला विश्वराज सिंह की पगड़ी का रंग, समर्थकों के साथ मंदिर से निकले

acn18.com/  उदयपुर के पूर्व राजपरिवार में छिड़ा विवाद अब भी जारी है। इस बीच आज पूर्व राजपरिवार के सदस्य...

More Articles Like This

- Advertisement -