आज भी बरसेंगे बादल:रायपुर, रायगढ़, बस्तर में आने वाले दो-तीन दिन तक बारिश के आसार, मौसम में ठंडक

Acn18.com/बुधवार रात रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई। देर रात तक हुई बारिश की वजह से अब गुरुवार को मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। गर्मी और लू से हल्की राहत भी लोगों ने महसूस की है। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक 23 और 24 जून को भी कई जिलों में बारिश होने, तेज आंधी चलने की संभावना बनी हुई है।

आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के बहुत से हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा, बीजापुर बस्तर संभाग के जिले भी शामिल हैं । बलरामपुर सरगुजा में भी बारिश के आसार जताए गए हैं । इन सभी जिलों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है।

हल्की आंधी भी आएगी
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक गुरुवार को सूरजपुर बलरामपुर सरगुजा के कुछ जिलों समेत कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद रायगढ़, कोंडागांव में बादल घिरते दिखेंगे, और तेज हवाएं, अंधड़ चलेगी।

कहां कितनी हुई बारिश
बीते 12 घंटों में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए वर्षा के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 87 MM, बलरामपुर में 75, रायगढ़ में 68.2, धमतरी में 65.3, सुकमा में 63 दुर्ग में 38 दंतेवाड़ा में 30.2 महासमुंद में 30.1 राजनांदगांव में 29.4 जशपुर में 18.9 बिलासपुर में 18.3 रायपुर में 15.5 कोरबा में 15.4 नारायण कबीरधाम में 0.6 MM बारिश हुई।

बस्तर सबसे ठंडा
बुधवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। तेज गर्मी से तप रहे रायपुर में भी ठंडी हवाएं चलना शुरू हुई तो लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान में बस्तर में 22.6 डिग्री सेल्सियस कवर्धा में 23.1 डिग्री सेल्सियस, रायपुर में 25.3, रायगढ़ में 26.4 राजनांदगांव 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।