spot_img

फिर से शुरु हो रही सिटी बस की सुविधा , निजी बस मालिकों ने शुरु किया विरोध ,नियमों के तहत बस का संचालन करने की मांग

Must Read

acn18.com कोरबा/ कोरोना संक्रमण के कारण करीब तीन साल से बंद पड़ी सिटी बस के पहिए एक बार फिर सड़कों पर रफ्तार भरने को तैयार है। प्रशासन की तरफ से सिटी बस का परिचालन एक बार फिर से शुरु किया जा रहा है,लेकिन उससे पहले ही यातायात महासंघ ने जनहित में शुरु किए जा रहे इस सुविधा का विरोध करने का मन बना लिया है। प्रेस वार्ता लेकर उन्होंने कहा,कि नियमों के तहत सिटी बस का परिचालन किया जाता है,तो वे इसका स्वागत करेंगे अगर नियमों की अवहेलना की जाएगी तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

- Advertisement -

लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से सिटी बस सड़क पर उतरने जा रही है। लोगों को अवागमन का सस्ता साधन उपलब्ध कराने की मंशा से जिला प्रशासन करीब तीन साल बाद एक बार सिटी बस का परिचालन शुरु करने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही निजी बस मालिकों ने सिटी का विरोध करना शुरु कर दिया है। यातायात महासंघ के बैनर तले प्रेस वार्ता लेते हुए बस मालिकों ने कहा है,कि सिटी बस का परिचालन शहर के भीतर होना चाहिए। कोरबा चांपा और कोरबा कटघोरा जैसे लंबी दूरी के रुट पर अगर सिटी बस का परिचालन होता है,तो वे इस सुविधा का खुलकर विरोध करेंगे क्योंकि इस कलस्टर पर सिटी बस का परिचालन करने की अनुमति दी ही नहीं गई है। संघ के पदाधिकारियों ने यह भी कहा है,कि स्कूल बस के साथ ही सिटी बस का टैक्स जिस तरह से सरकार ने माफ किया है उसी तर्ज पर निजी बस मालिकों का भी कर माफ किया जाए।

कोरोना संक्रमण के कारण सिटी बस का परिचालन करीब तीन सालों से ठप्प है जिससे आम जनता के सामने यातायात का सस्ता विकल्प समाप्त हो गया था। जनप्रतिनिधीयों और कई संगठनों की मांग पर एक बार फिर से सिटी बस का परिचालन शुरु करने की योजना तैयार की जा रही है मगर जिस तरह से निजी बस मालिकों ने इस सुविधा का विरोध करना शुरु कर दिया है उसे लेकर प्रशासन क्या रणनीति अपनाता है यह देखने वाली बात होगी।

देखिए वीडियो : ‘फहर फहर फहरावय तिरंगा’ ..CM ने किया VIDEO लॉन्च, वीडियो के जरिए दिया लोगों में राष्ट्र प्रेम का संदेश

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ*

Acn18. Com.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -