spot_img

सीआरपीएफ के जवान खगेश्वर का नागरिकों ने किया स्वागत , गौरवान्वित मां ने कहा, देश के लिए काम करने पर गर्व

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ पढ़ लिखकर डिग्री हासिल करने के साथ लोग चाहते हैं कि आजीविका के लिए अच्छी नौकरी देखी जाए, जिसमें ज्यादा वेतन हो, सुविधाएं हो और सहूलियत भी। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो देश की सीमा और अंदरूनी हिस्से में सुरक्षा के लिए काम करना चाहता है। इसलिए ऐसे युवाओं के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ रहा है। सीआरपीएफ में चयनित एक जवान के कोरबा आने पर नागरिकों ने उसका जबरदस्त स्वागत किया।

- Advertisement -

सेना का हिस्सा बनने के लिए युवाओं में लगातार जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से समय समय पर आने वाली तस्वीरों के माध्यम से देश का युवा समझ रहा है कि उसकी राष्ट्रीय जिम्मेदारी क्या है और उसे किस तरह से अपनी भूमिका निभानी चाहिए। महाविद्यालय में एनसीसी की ट्रेनिंग के साथ विद्यार्थी सेना की तरफ जाने के लिए इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते हैं। कोरबा के बरपारा कोहढ़िया निवासी खगेश्वर साहू का चयन इसी वर्ष सीआरपीएफ में हुआ था। इसके बाद वह प्रशिक्षण के लिए चला गया। प्रशिक्षण पूरा होने पर पहली बार अपने घर लौटने पर नागरिकों ने शानदार अंदाज में सीआरपीएफ जवान का स्वागत किया। सीएसईबी चौराहे पर बैंड बाजे और देशभक्ति गीतों के साथ जवान का स्वागत करने में विशेष रुचि दिखाई गई। परिजनों के साथ-साथ बस्ती के लोग और पुलिस के जवान यहां मौजूद रहे। यह सभी यहां पर काफी खुश नजर आ रहे थे।

सीआरपीएफ के जरिए देश हित में काम करने से खंडेश्वर की मां ईश्वरी साहू बेहद प्रसन्न है। उन्होंने इसे गौरव का क्षण बताया और अन्य युवाओं से कहां की वह भी देश की सेवा में आगे आये। byt ईश्वरी साहू, खगेश्वर की मां

शुरू से वर्दी वाली सेवा में जाने की इच्छा रखने वाले खगेश्वर साहू ने बताया कि काफी अभ्यास के बाद सीआरपीएफ मैं जाने का मौका मिला। 44 दिन की ट्रेनिंग के साथ पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही हुई है। देश के लिए काम करने का अवसर मिलने की मुझे काफी खुशी है। वह चाहता है कि युवा वर्ग सेना के प्रति उदारता दिखाएं।

सेना के तीनों अंगों में अलग-अलग पदों पर युवाओं को मौके दिए जाते रहे हैं। इसके लिए शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता आवश्यक होती हैं। कठिन मोर्चों पर जवानों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्राप्त होता है और वे अपने आप को देश के सामने साबित कर पाते हैं। विपरीत मौसम में भी सेना के जवानों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना देश का हर नागरिक करता है। यही कारण है कि समय के साथ-साथ अब सभी क्षेत्रों से सेना का हिस्सा बनने को लेकर नव युवाओं में इच्छा जागृत हो रही है।

देखिए वीडियो : बहनों ने दिया कंधा , बिटिया ने किया अंतिम संस्कार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -