acn18.com कोरबा /कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र स्थित मड़वारानी के पहाड़ से एक चीतल भटककर ग्राम पुरैना में पहुंच गया। जहां आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। कुत्तों के हमले में बुरी तरह से लहुलुहान हुआ चीतल तीन घंटे तक तड़पता रहा लेकिन उसे उपचार नहीं मिल पाया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मौके पर वन विभाग का एक कर्मचारी भी मौजूद था जो चीतल को मौत के आगोश में समाता हुआ देखता रहा लेकिन उपचार को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
More Articles Like This
- Advertisement -