Acn18.com/ बलौदा जिले के पटेली और बारिदकला मैं आज आयोजित समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं मुख्यमंत्री विष्णु देवशय, विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर हितग्राहियों को करेंगे शासन की योजनाओं से लाभान्वित ।शिविर में उपस्थित लोगों से करेंगे बातचीत ,साथ ही साथ कलेक्ट्रेट में बालोद और कांकेर जिले के अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक.
बलौदा के समाधान शिविर में पहुंचेंगे आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपस्थित लोगों से करेंगे बातचीत
More Articles Like This
- Advertisement -