ACN18.COM कोरबा/माननीय जयसिंह अग्रवाल, मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सकारात्मक पहल व उपस्थिति में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से उनके निवास कार्यालय रायपुर में सौजन्य मुलाकात कर उन्हें आम जनता के हितों के मद्देनजर राजस्व प्रशासन की बेहतरी के लिए तहसीलदारों की मांग सहित विभिन्न मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जून के अंतिम सप्ताह में तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के प्रांतीय महाधिवेशन में शामिल होने के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर सहमति दी गई। विदित हो कि विगत दिनों राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण में आने वाले दिक्कतों सहित पुराने लंबित मांगों से अवगत कराने हेतु प्रदेश के सभी जिलों से तहसीलदारों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टरों के माध्यम सौपा है। जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए निराकरण हेतु संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया है।
संघ की ओर से प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे सहित कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संध्या नामदेव एवं मनीष देव साहू, पंचराम सलामे, गोविंद सिन्हा, प्रकाशचंद्र साहू, लखेश्वर किरण, प्रमोद पटेल, चंद्रशेखर मंडई, रविशंकर राठौर, सोनू अग्रवाल, सत्येंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
रमजान का पाक महीना : जामा मस्जिद में सामूहिक इफ्तार का हुआ आयोजन