acn18रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में राज्य मंत्री परिषद की बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा विधेयक 2023 के प्रारूप, और भू राजस्व संहिता 1959 में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सभी आवासहीन लोगों को पट्टा का अधिकार दिए जाने पर भी मुहर लगाई गई। मंत्री परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति, विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन के विधेयक के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया। इसके अलावा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए 2500 करोड़ रुपए की विश्व बैंक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरनिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त आकर्षी कश्यप को डीएसपी द्वितीय श्रेणी पद पर नियुक्ति देने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इसके अलावा पी एच क्यू नया रायपुर में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए सृजित करने का निर्णय भी मंत्री परिषद की ओर से लिया गया है।
राज्य मंत्री परिषद की बैठक ली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, पत्रकार सुरक्षा विधेयक का अनुमोदन
More Articles Like This
- Advertisement -