Acn18.com/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को 15 से ज्यादा बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बालिकाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों के सरकारी नौकरी पर बैन लगा दिया है। वहीं निर्माण से जुड़े श्रमिकों को आजीवन 15 सौ रुपए मासिक पेंशन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान देने की घोषणा की। इसके तहत पांच लाख रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ आैर कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। इसी तरह रेशम कीट एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा दिया जाएगा। सभी जिलों में कम से कम एक पीजी कॉलेज खोला जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अब मुफ्त में परिवहन की सुविधा दी जाएगी।
कुक्कुट पालन योजना, रसोइयों का मानदेय बढ़ेगा
- निर्माण श्रमिकों को हर महीने 1500 आजीवन पेंशन।
- छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं।
- स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगी छत्तीसगढ़ी भाषा।
- साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान।
- छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य।
- हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये और हिंदी में लिखे गये गद्य के लिए।
- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भी होंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी।
- रेशम और मधुमक्खी पालन को भी देंगे कृषि का दर्जा।
- छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन योजना चलाई जाएगी।
- स्कूल शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करेंगे।
- सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त बस की सुविधा।
- स्वच्छता दीदी के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी।
- 11 वीं 12 वीं के छात्रों के लिए सभी जिलों में फ्री में ऑनलाइन कोचिंग।
- सफाई कर्मी-मध्यान्ह भोजन रसोइयाें के मानदेय में 500 रु. की बढ़ोतरी।
- सभी जिलों के एक कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू होंगी।
- आईटीआई के संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के वेतन में 6,960 रु. बढ़त।
- आईटीआई के मेहमान प्रवक्ताओं को हर माह 15,000 रु. भुगतान।
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का काम जी-जान से कर रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नया सफर शुरू हुआ है। जिसमें हमने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने का काम जी-जान से कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश के वन अंचल से लेकर कस्बों, गांवों, शहरों सभी जगह खुशहाली है। हमने छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों का स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ाने के लिए एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों के बैंक खातों में प्रदान की है।