spot_img

छत्तीसगढ़ के वकील को महाकुंभ मेले में आया हार्ट अटैक:खुद को बताया कोरबा का ADM, कलेक्टर बोले- इस नाम का कोई अधिकारी नहीं

Must Read

acn18.com/ छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी है। मामले में कोरबा प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया है कि जिले में इस नाम का व्यक्ति एडीएम नही है।

- Advertisement -

दरसल, रविवार को प्रयागराज माघ मेले में विक्रम परिवार सहित मेला घूमने निकले थे, तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वहां वे आईसीयू में भर्ती है। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया है।

कोरबा कलेक्टर ने बताया है कि विक्रम कुमार जायसवाल नाम का व्यक्ति एडीएम नही है।

घूमने के दौरान आया हार्ट अटैक

दर्री रोड कोरबा निवासी विक्रम कुमार जायसवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रयागराज में सेक्टर 24 हर्षवर्धन चौराहे के पास एक दोस्त के यहां ठहरे हैं। जब वह अपने परिवार के साथ मेला घूमने निकले, तभी अक्षयवट के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए।प्रयागराज के अक्षयवट के पास वकील की तबीयत बिगड़ी थी।

खुद को बताया कोरबा का ADM

घटना के बाद उन्हें तत्काल मेले के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार में हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद छावनी सामान्य अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया और होश में आने के बाद मकर संक्रांति पर स्नान की इच्छा जताई।

जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट किया

उत्तरप्रदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद जब कोरबा प्रशासन से जानकारी ली गई। कोरबा के जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट किया कि उनके जिले में इस नाम का कोई एडीएम कार्यरत नहीं है। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि विक्रम जायसवाल एक वकील हैं जो स्टेट बार काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य नहीं हैं।

कोरबा निवासी विक्रम कुमार जायसवाल अपने परिवार के साथ प्रयागराज में एक दोस्त के यहां ठहरे हैं।

फर्जी पहचान की होगी जांच

विक्रम कुमार जायसवाल के फर्जी पहचान मामले में अब प्रशासन ने जांच की बात कही है। एक वकील ने खुद को एडीएम क्यों बताया इसकी जांच की जा रही है।

महाकुंभ से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…

कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 4 और स्पेशल ट्रेनें:5 जनवरी को छूटेगी पहली ट्रेन, रायपुर, बिलासपुर से चलेंगी, MP के यात्रियों को भी सुविधा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनएच में ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकराई, दो युवातियों की मौत, ड्राइवर गंभीर

Acn18. Com नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर चैत्मा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए दर्दनाक हादसे में चार...

More Articles Like This

- Advertisement -