spot_img

छत्तीसगढ़ः हाथियों ने एक महिला समेत 2 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला, इलाके में खौफ का माहौल

Must Read

ACN18.COM जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर आ रही है. बीती रात हाथियों ने एक महिला समेत दो लोगों को कुचलकर मार डाला. हाथियों की आतंक से इलाके में खौफ का माहौल है.

- Advertisement -

कुनकुरी से लगे कंडोरा में दो हाथियों ने मिलकर एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। मृतक का नाम त्रिलोचन यादव बताया जा रहा है. मृतक का उम्र तकरीबन 60 वर्ष बतायी जा रही है. वहीं गिदाबहार में एक महिला की हाथी के हमले से मौत की खबर आ रही है. एक महीने के अंदर कुनकुरी वन परिक्षेत्र में हाथियों से मौत की यह तीसरी घटना है, इन हमलों में अबतक चार की मौत हो चुकी है.

मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे के आसपास 2 हाथी जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंच गए. इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण इकट्ठे हो गए और हाथियों को खदेड़ना शुरू किया.

ग्रामीणों के द्वारा खदेड़े जाने के बाद दोनों हाथी लीची बगान में घुस गए. बताया जा रहा है कि युवक रात को बगान में ही सो रहा था. हाथियों ने सो रहे बगान मालिक पर हमला कर दिया. नींद में शख्स जब तक कुछ सोंच पाता दोनों हाथी उस पर बुरी तरह से टूट पड़े और जान ले ली.

त्रिलोचन यादव की मौत की खबर से पूरे शोक की लहर है. इलाके के लोग लगातार हो रही घटना से स्तब्ध हैं. खबर है कि घटना की सूचना मिलने पर वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है. लगातार हो रही जनहानि से ग्रामीण भयभीत हैं. वन विभाग के लिए आक्रोशित है. उधर गिदाबहार में एक महिला की हाथी के हमले से मौत की खबर आ रही है. विस्तृत विवरण अप्राप्त है.

रायपुर में मुस्लिम समुदाय का हंगामा:पुजारी ने सोशल मीडिया पर की विवादित टिप्पणी, भड़के लोगों ने घेरा थाना तो हुआ गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -