spot_img

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री भूपेश की आज कोरिया में चौपाल, भरतपुर-सोनहत विधानसभा के तीन गांवों में भेंट-मुलाकात; बैकुंठपुर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Must Read

ACN18.COM रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को कोरिया जिले में रहेंगे। यह उनके विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का हिस्सा होगा। कोरिया प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी, रामगढ़ और रजौली में चौपाल लगाकर लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

- Advertisement -

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर 28 जून को सुबह 11 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से उड़ान भरेगा। करीब 12 बजे वे कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के तहत बहरासी गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां भेंट-मुलाकात के बाद दोपहर बाद 1.55 बजे विकासखंड सोनहत के ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे।

वे रामगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर से ही 4.15 बजे विकासखंड सोनहत के ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क में शाम 6 बजे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में ही करेंगे।

एक दिन पहले जशपुर से लौटे हैं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को ही जशपुर जिले के दो दिनी प्रवास से वापस लौटे थे। वे शनिवार को कुनकुरी विधानसभा में रहे। रविवार को उन्होंने जशपुर के गांवों का दौरा किया। योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन के साथ नई घोषणाएं भी की। सोमवार को कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने के लिए वे पाटन लौटे।

अब तक 22 विधानसभा में जा चुके

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के दौरे की शुरुआत 4 मई से की है। इसमें अब तक वे 11 जिलों में 22 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। इनमें सरगुजा संभाग की सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर, पत्थलगांव, कुनकुरी और जशपुर विधानसभा शामिल है। वहीं बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी हो चुका है।

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बनने से पुराना वैभव लौट आया- मुख्यमंत्री श्री बघेल

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनीकट में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत

Acn18.com/राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र के दो बच्चों की मोखला एनीकट में डूबने से मौत हो गई है। यह...

More Articles Like This

- Advertisement -