spot_img

छत्तीसगढ़ः एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, बिहार से धरे गए 4 बदमाश; कोरबा सहित कई जिलों में की लाखों की हेराफेरी

Must Read

acn18.com जशपुर। बिहार से आकर छत्तीसगढ़ में एटीएम कार्ड बदल कर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने जशपुर के अलावा सरगुजा, कोरबा सहित कई जिलों में से लाखों रुपए की हेराफेरी की है. पुलिस ने बदमाशों से पिस्तौल, कारतूस, स्वर्ण आभूषण, मंहगी कार भी जब्त किया है.

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुनकुरी थाने में अंशुमाला कुजूर के साथ कई प्रार्थियों ने रिपार्ट दर्ज कराई थी कि पैसे निकालने का तरीका बताकर उनके एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खाते से पैसा निकाल लिया गया. इस तरह से अलग-अलग मामलों में 17,500, 97,000 और 75,000 रुपए की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अन्य थानों में भी ऐसे ही मामले देख कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की.

पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगते ही बिहार के नवादा जिले के लिए तीन टीम को रवाना किया गया, जहां दबिश देकर 4 बदमाशों को हिरासत में लिया. पकड़े गए बदमाशों में राहुल, निशांत, राजेश और दीपक कुमार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से अनेक एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, घटना में प्रयुक्त कार, एक देशी पिस्तौल, तीन मैग्जीन, एक राउंड और छह मोबाइल जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ में बच्चे पढ़ेंगे थ्री डी प्रिंटिंग-रोबोटिक्स:CM बघेल ने टाटा टेक्नोलॉजिस के अफसरों से की चर्चा; पॉलिटेक्निक-आईटीआई में होगा नया ट्रेड

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -