spot_img

छतरपुर: मोबाइल नहीं मिला तो खा लिया जहर, अब कहा- मुझे मोबाइल दिला दो नहीं तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

Must Read

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। मोबाइल न मिलने पर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है। विवाहिता का ये भी कहना है कि मुझे मोबाइल दिला दो नहीं तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी।

- Advertisement -
मोबाइल न मिलने पर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है।
मोबाइल न मिलने पर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है।

विस्तार

छतरपुर में एक नवविवाहिता ने मोबाइल के लिए जहर खा लिया। उसकी जान तो बच गई, पर अब भी वह मोबाइल के लिए जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि अगर मुझे मोबाइल नहीं दिया तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी।

जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र के पहरापुरवा गांव का है। जहां की रहने वाली नवविवाहिता 18 वर्षीय ममता पति भगवतदीन कुशवाहा ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है। जिसे उसका पति और ससुराल वाले, परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए हैं। उसका फीमेल मेडिसिन वार्ड में इलाज चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती ममता बताती हैं कि उसकी शादी 13 मई 2021 को हुई थी। शादी को 1 साल भी नहीं हुआ है और अब पति मोबाइल नहीं देते। मैं मायके से मोबाइल लेकर आई थी तो वह तोड़कर खराब कर दिया। सुधरवाते भी नहीं हैं, वहीं खराब मोबाइल भी उन्हीं लोगों ने रख लिया है।

ममता की मानें तो पति उस पर शक करते हैं कि उसका किसी और से चक्कर है और वह किसी और से बात करती है। इसी वजह से उसके पति ने उसे मोबाइल देना और चलाना बंद करवा दिया है। आरोप है कि वह अपने मोबाइल से भी मुझे बात नहीं करने देते। मैं मायके अपने माता-पिता, भाई-बहन, मामा-मामी, रिश्तेदारों से ही तो बात करती हूं किसी और से नहीं। मेरे पास मोबाइल नहीं रहेगा तो मैं अपना दुखड़ा और परेशानी किससे बताऊंगी। मुझे मोबाइल बहुत जरूरी है।

ममता बताती हैं कि परिवार में मेरे पति, सास, ससुर, ननद, देवर सब के पास मोबाइल फोन हैं। सिर्फ मेरे पास नहीं, आखिर क्यों? उनसे कहो कि मुझे मोबाइल दिलाएं। ममता का दो टूक कहना है कि ससुराल वालों को आगाह कर दो कि अब अगर मुझे मोबाइल नहीं मिलता तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी। अब तो जब मोबाइल मिल जाएगा तो ही मोबाइल के साथ ससुराल जाऊंगी।

पति बोला नहीं दूंगा मोबाइल
मामले में जब हमने महिला के पति भगवतदीन कुशवाहा से बात की तो उसने बताया कि मैं कई बार मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ चुका हूं। इस वजह से मैं मोबाइल नहीं देना चाहता और न ही दूंगा। यह मोबाइल का गलत उपयोग करती है। अगर वह मोबाइल के बिना ससुराल में नहीं रह पा रही तो ये उसकी मर्जी है, पर मैं उसे मोबाइल नहीं दूंगा वह चाहे तो वह रहे या न रहे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -