acn18.com कोरबा/ चिटफंड कंपनियों के तर्ज पर कोरबा में एक बार फिर से लोगों को ठगने का खेल शुरु हो गया है। निवेश किए गए रकम के बदले दुगुना रकम दिलाने का झांसा देकर आरपी गु्रप आर्टिकल्स नामक कंपनी ने कई लोगों से 55 लाख रुपयों की ठगी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
चिटफंड कंपनियों में हजारों करोड़ रुपए गंवाने के बाद भी लोग कम समय में अधिक रुपए कमाने के फेर में अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई को डुबानेे से बाज नहीं आ रहे है। चिटफंड कंपनियों में जिन लोगों के पैसे डूबे हुए हैं उन्हें वापस दिलाने सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है इस बीच कोरबा में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जहां निवेश किए गए रकम के बदले दुगना रकम दिलाने का झांसा देकर आरपी गु्रप आर्टिकल्स नामक कंपनी ने कई लोगों से 55 लाख रुपयों की ठगी कर ली। ठगी का शिकार होने वाले लोगों के सामने आने के बाद पुलिस ने अपराध कायम कर ठगों की तलाश शुरु कर दी है। ठगी के इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद दिव्य,महेंद्र दिव्य तनेंद्र सहित आरपी गु्रप आर्टिकल्स कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम किया है।
आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है। आरोपियों को पकड़ने टीम भी रवाना कर दी गई है। पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है,कि इस तरह से ठगों के झांसे में आकर अपनी जिंदगी भर की कमाई को गंवाने से बचे।