spot_img

शिव महापुराण कथा की कलश यात्रा में चेन स्नेचिंग:महिला के गले से सोने की चेन पार, पुलिस चोर की तलाश में जुटी

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में एक महिला के गले से सोने की चेन पार होने का मामला सामने आया है। आयोजन से दो दिन पहले 23 अप्रैल की शाम को यहं हजारों की संख्या में महिलाओं को बुलाकर कलश यात्रा निकाली गई थी। जब महिलाओं आयोजन स्थल पर इकट्ठा किया गया तो भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने महिला के गले से चेन पार कर दी। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक हाउसिंह बोर्ड कालीबाड़ी मंदिर के पास एमआईजी 2/2273 में रहने वाली मंजू शर्मा पति रणजीत शर्मा (54 साल) ने चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा को लेकर कलश यात्रा का कार्यक्रम था। वो उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई हुई थीं। आयोजकों द्वारा सभी महिलाओं को जयंति स्टेडियम स्थिथ पंडाल में बुलाया गया गया था। वहीं पर सभी महिलाओं को कलश दिए जा रहे थे। शाम करीबन 7 बजे वहां बेरीकेट्स बंद होने की वजह से भीड़ अधिक हो गई थी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मंजू शर्मा के गले से 27.740 ग्राम की सोने की चेन चोरी कर लिया।

- Advertisement -

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
महिला की शिकायत के बाद तुरंत दुर्ग एसपी आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम को अलर्ट किया। टीम के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वो मामले का पतला लगा रही है। जल्द ही आरोपी का पता चल जाएगा।
महिलाओं से सोने के आभूषण व नगदी न लेकर आने की अपील
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी भक्तों से अपील की है, कि आयोजन स्थल में काफी भीड़ जमा हो रही है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है, लेकिन इसमें लोगों को भी सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं व अन्य भक्त अपने साथ सोने चांदी के आभूषण पहनकर न आए। साथ ही नगदी व अन्य महंगी चीजें लाने से भी बचें। आयोजन के दौरान कुछ भी ऐसी घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -