acn18.com रायपुर : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में पदस्थ सात आईपीएस अफसरों को कांकेर जंगल वार फेयर कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए रिजर्व किया गया है। ये सभी 26 दिसंबर से 45 दिनों तक वाईसी ट्रेनिंग लेंगे। ये सभी इस समय जिलों में परीविक्षावधि पोस्टिंग में पदस्थ हैं। जारी सूचि में आईपीएस आकाश कुमार शुक्ला, चिराग जैन, अमन कुमार रमन कुमार झा, रविंद्र कुमार मीणा, रोहित कुमार शाह, उदित पुष्कर और उमेश प्रसाद गुप्ता शामिल है।
देखें लिस्ट-