acn18.com कोरबा/ ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना का विकास करने के लिए भारत सरकार लगातार फंड आवंटित कर रही है । लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अनेक निर्माण कार्य लापरवाही की भेंट चढ़ा रहे हैं। गिधौरी पंचायत के 4पारा में 1 वर्ष पहले ही बनाई गई सीसी रोड का बुरा हाल हो गया है। लोगों ने इसके निर्माण पर सवाल खड़े किए है।
ये वही सड़क है जिसका निर्माण गिधौरी के चारपारा में कराया गया है। पंचायत ही इसकी नोडल एजेंसी थी, जिसने काम को कराया। इस काम में गुणवत्ता की जरूरत ही नहीं समझी गई इसलिए सीसी रोड कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने इस तरह के कार्यों पर नाराजगी जाहिर की है
सरकार चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र और वहां के लोगों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए काम कराया जाए। इसलिए वहां से आने वाले प्रस्तावों को स्वीकृत करने के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। लेकिन इसके बाद मौके पर गैर जरूरी ढंग से कार्यों को संपन्न कराने मैं दिलचस्पी ली जा रही है जिसके चलते नाराजगी बढ़ना स्वाभाविक है