spot_img

हत्या कर लाश जलाने के मामले का खुलासा,शिष्या से अवैध संबंध रखने वाले गुरु पुलिस हिरासत में,शिष्या की शादी कराई फिर उसे बना लिया रखेल,फिर कर दी हत्या

Must Read

Acn18.com/एक शिक्षा कर्मी ने पहले अपनी शिष्या के साथ संबंध बनाए फिर उसका विवाह कराया. 15 दिन के भीतर ही शिष्या ससुराल छोड़कर वापस आ गई और फिर मायके की बजाय अपने गुरु जी के साथ ही रहने लगी। दोनों के मध्य अक्सर विवाद होता था अंततः शिक्षक ने महिला की अपने ड्राइवर के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर उसे पहाड़ पर ले जाकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस जांच में संदेह होने पर शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में आने वाले रावा गांव के नजदीक राम टोक पहाड़ पर 3 दिन पहले एक महिला की अधजली लाश बरामद की गई थी।पुलिस महिला की शिनाख्ति का प्रयास करती रही और अंतत उसे सफलता मिल गई। पता चला है कि मृतिका का नाम शशि कला था। 28 वर्षीय शशि कला ग्राम लाद की निवासी थी। लगभग 6 वर्ष पहले उसका विवाह हुआ लेकिन 15 दिन के भीतर ही शशि ससुराल छोड़कर मायके आ गई और जिस शिक्षक ने उसे पढ़ाया था और उसकी शादी में प्रमुख भूमिका निभाई थी उसी मिलन दास के साथ कटघोरा में किराए के मकान में रहने लगी। बताया जाता है की शशि जब पढ़ रही थी उसी समय उसका मिलन दास के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया था। मिलन दास ने ही शशि कला का विवाह करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कटघोरा में शशि कला और मिलन दास साथ रहा करते थे दोनों के मध्य विवाद भी होता था। पुलिस को पता चला है 27 फरवरी को भी दोनों के मध्य विवाद हुआ और मिलन दास ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे शशि कला की मौत हो गई ।मिलन दास ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शशि की लाश गाड़ी में भरकर रावा के नजदीक राम टोक पहाड़ पर ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया। अधजली लाश छोड़कर मिलन दास और उसका ड्राइवर मौके से चले आए थे। मृतिका शशि कला के भाई अशोक गौड़ ने बताया है कि वह अक्सर कटघोरा आने पर अपनी बहन से मिला करता था। 27 फरवरी को भी वह उसके घर गया था लेकिन बहन नहीं मिली । मिलन दास से पूछने पर उसने बताया कि वह भी नहीं जानता कि शशि कहां गई है। अशोक ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो मिलन ने उसे रोका बावजूद इसके अशोक ने पुलिस को बहन के लापता होने की सूचना दे दी और फिर जब पहाड़ पर मिली अधजली लाश के हाथ में पहने गए ब्रेसलेट और अन्य चीज दिखाई गई तो भाई ने उसे पहचान लिया। पाली पुलिस द्वारा शिक्षक मिलन दास को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ कर प्रमाण एकत्रित किए जा रहे हैं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको के ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने कार्यस्थल के साथ बीपीएल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देता बालको प्रीमियर लीग

Acn18.com/बालको प्रबंधन की ओर से आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता बालको प्रीमियर लीग (बीपीएल) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -