acn18.com कोरबा/ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा देव्पहरी क्षेत्र में शिविर लगाने के साथ लोगों को रोगमुक्त करने की कोशिश की गई। कुछ मामलों में पीड़ितों को जिला अस्पताल आने के लिए कहा गया है। लगातार जनहित में इस प्रकार के काम स्वास्थ विभाग करता रहेगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर गोपाल कंवर ने बताया कि कई तरह की सूचनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग ने देव्पहरी में स्वास्थ्य शिविर किया था। यहां पर तवचा, मोतियाबिंद और दूसरी बीमारी से ग्रसित लोग मिले जिनका उपचार करने के साथ दवाई दी गई। बताया गया कि कई कारणों से गांव के लोग अभी भी उपचार के लिए अस्पताल नहीं आना चाहते। उनके भीतर का डर और संशय दूर करने उसके साथ विश्वास पैदा करने का काम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
सरकार के द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य करने की कोशिश की जा रही है। इस प्रकार के अभियान से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। जरूरत इस बात की है कि समय के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग एडवांस हो ताकि स्वास्थ्य के मामले में उन्हें जल्दी सुविधा प्राप्त हो सके।
नशे की स्थिति में युवक को लगा करंट, मोबाइल फटा, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार