Acn18.com/अनुचित खानपान और ज्यादा तेल मसाले के उपयोग से लोग पेट संबंधी विकार की चपेट में आ जाते है और बाद में उन्हें पाइल्स की शिकायत घेर लेती है। कोरबा के तुलसीनगर में आयुष विभाग ने लोगों को उपचार देने के साथ परामर्श भी दिया। काफी लोग शिविर से लाभान्वित हुए।
जनपदीय वरिष्ठ नागरिक संघ की पहल पर आयुष विभाग ने यह आयोजन किया। आयुष के जिला अधिकारी डॉ उदय शर्मा के निर्देशन में यह शिविर तुलसीनगर के सामुदायिक भवन में लगा। आयुष की टीम ने लोगों की बात सुनी और पाइल्स के निराकरण के लिए दवा दी। डॉ पवन मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष डेढ़ लाख लोग इस बीमारी की जद में आ रहे है।
जनपदीय वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रतिनिधि नागेश गौरहा व जीडी महंत ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी कोशिश जारी है। आगे भी ऐसे कार्य किये जाते रहेंगे।
आयुष विभाग के शिविर से लोगों को पाइल्स के बारे में नई जानकारी मिली। इसके आधार पर बड़े समुदाय को बीमारी से बचाना सम्भव हो सकेगा।