spot_img

सोनिया को विषकन्या कहा…कांग्रेसी दर्ज कराएंगे FIR:CM भूपेश बोले-हर बार सोनिया गांधी को टारगेट किया जाता है, मोदी-शाह इस पर क्या कहेंगे

Must Read

Acn18.com/कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है, अब इस बयान पर मोदी और शाह क्या कहेंगे? इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा समझ में आ गया है। सीएम ने इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा FIR भी दर्ज कराने की बात कही है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करती है। उनके राष्ट्रीय नेताओं ने सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कही हैं। बीजेपी को ही दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार है, लेकिन दूसरों के बोलने से तकलीफ होती है। जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर वे देशभर में विरोध कर रहे हैं। फिर भी खड़गे ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन आज उनके विधायक सोनिया गांधी को विषकन्या कह रहे हैं।

स्मृति को गांधी परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता

चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सर्प बताया था, स्मृति ईरानी कह रही हैं भले ही शब्द खड़गे के हो, लेकिन लेकिन विष गांधी परिवार का है। इस पर बघेल ने कहा की स्मृति ईरानी को गांधी परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता।

लोगों के मन की बात कब सुनी जाएगी

30 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी की मन की बात को 100 एपिसोड पूरे होंगे। जिसे देशभर की जनता को व्यापक स्तर में सुनाने के लिए बीजेपी बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों के मन की बात कब सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात की 100वीं कड़ी सुनाने जा रहे हैं। मगर एकाद कड़ी जनता के मन की भी सुन लेते, किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान, आदिवासियों के मन की बात को भी सुन लेना चाहिए। जो वो नहीं सुन रहे हैं।

बस्तर में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल पर कहा

सीएम ने बस्तर में बीजेपी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने के आरोप को लेकर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में कोई भेदभाव नहीं है। सुरक्षा रोड ओपनिंग पार्टी देती है और वो सीआरपीएफ देती है, जो केन्द्र के अंडर है और बीजेपी को तो छत्तीसगढ़ पुलिस पर भरोसा ही नहीं है।

बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने ये कहा..

कर्नाटक के भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को “विषकन्या” कह दिया। बीजेपी नेता ने यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘जहरीले सांप’ वाली टिप्पणी पर दिया है।

बासनगौड़ा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”अब खड़गे पीएम की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। लेकिन जिस पार्टी में आप नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं।’ बीजेपी नेता ने आगे कहा, हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई सीमा के भीतर रहकर बयानबाजी करेगा। लेकिन जिस पार्टी से खड़गे आते हैं, उसके नेता कभी मोदी को ‘मौत का सौदागर’, कभी ‘दुर्योधन’, कभी ‘गटर का कीड़ा’, कभी ‘आम चायवाला’ कहते हैं। लोकतंत्र में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तेज रफ्तार ट्रक ने सीएसईबी के कॉन्वेयर बेल्ट के खंबे को मारी टक्कर,सीएसईबी वेस्ट पॉवर प्लांट में कोयले की सप्लाई ठप्प

Acn18.com/कोरबा जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है। दर्री क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीएसईबी के...

More Articles Like This

- Advertisement -