acn18.com सक्ति। बुधवार को नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी शहीद हुए बेटे कमलेश साहू के परिजनों से मिलने जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। कमलेश साहू के शहादत की खबर से हसौद क्षेत्रवासी ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन सक्ती में भी शोक की लहर व्याप्त है। जिला सक्ती की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं एसपी एम. आर. आहिरे बुधवार की देर शाम शहीद कमलेश साहू के घर पहुंचे और शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू, माता तारा देवी साहू, पत्नी वृंदाबाई साहू समेत शहीद के भाई-बहन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही शहिद के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है। एसपी आहिरे ने कहा कि कमलेश साहू आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है। इस दौरान सक्ती एडीएम, सक्ती एसडीम, जैजैपुर जनपद सीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी साथ था।
IED की चपेट में आने से शहीद हुआ CAF का जवान,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कमलेश साहू की शहादत को किया नमन, आज हसौद मे होगा अंतिम संस्कार
More Articles Like This
- Advertisement -