spot_img

यूपीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा शुरू,सोनोग्राफी और डिजिटल एक्सरे का लाभ जल्द

Must Read

- Advertisement -

ACN18.COM कोरबा/कोरबा के रानी धनराज कुंवर अपर प्राइमरी हेल्थ सेंटर मैं स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। गाइनेकोलॉजिस्ट के अलावा कई स्पेशलिस्ट यहां उपलब्ध कराए गए हैं। हितग्राहियों को इनकी सेवाएं मिलना शुरू हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने आम लोगों को नजदीक में ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम प्रारंभ किया है। सरकारी अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाने उसके लिए आवश्यक संसाधन दिए जा रहे हैं और मेन पावर की पूर्ति भी की जा रही है। कोरबा के रानी धनराज कुंवर पीएचसी को लोगों के लिहाज से और बेहतर करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई जानी जा रही हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केसरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक राज और टीम ने यहां का निरीक्षण करने के साथ सुविधाओं की स्थिति जानी। सीएमएचओ ने बताया कि पीएचसी में गायनेकोलॉजिस्ट पीडियाट्रिक्स और एनिस्थीयाशिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है। सिजेरियन डिलीवरी के मामले में अब यहां पर ही संपन्न हो रहे हैं। इससे संबंधित वर्ग को बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। मौजूदा सेवाओं का लाभ विभिन्न मामलों में लोगों को मिल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की कोशिश यह भी है कि इस हेल्थ सेंटर में सोनोग्राफी और डिजिटल x-ray का काम भी शुरू किया जाए। अधिकतम एक पखवाड़े में इस दिशा में परिणाम मिलने लगेंगे। बताया गया कि महिलाओं के मामले में परिवार नियोजन से संबंधित ऑपरेशन की व्यवस्था में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में शुरू कराई गई है।

सरकार के द्वारा लोगों की प्रमुख जरूरतों वाले विषयों पर मुख्य रुप से ध्यान दिया जा रहा है और इस और ज्यादा फंड आवंटित करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नगर निगम के द्वारा प्रायमरी हेल्थ सेंटर को एक अच्छा भवन देने का काम पिछले वर्ष में किया गया है और अब स्वास्थ्य विभाग इस भवन का बेहतर उपयोग करने के लिए अपनी ओर से प्रयास कर रहा है।

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेलरगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वेब पुल पर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट,युवती और महिला के बाल पकड़कर खींचे, गाड़ी तोड़ीवेब पुल पर दो पक्षों में...

Acn18.com/रविवार को इस वेव पूल में सैकड़ो की संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग भी पहुंचते...

More Articles Like This

- Advertisement -